सेवराई: गाजीपुर में 153 धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू, एडीएम दिनेश कुमार ने दी जानकारी
गाजीपुर जिले में इस वर्ष धान खरीद को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। जिले में 153 धान क्रय केंद्र संचालित किए गए हैं, जहां 1 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एडीएम दिनेश कुमार ने सोमवार को बताया कि सरकार द्वारा तय समय अवधि 1 नवंबर से 28 फरवरी तक धान खरीद की जाएगी। किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी 2369 रुपये प्रति कुंतल तय है।