चुनार: जमालपुर के सहिजनी गांव के पास सड़क किनारे सिवान में रखा 10 बीघे का पुआल जलकर हुआ राख
जमालपुर के रानीबाग संपर्क मार्ग पर सहिजनी गांव के पास सड़क किनारे सिवान में रखा कई किसानों का करीब दस बीघे का पुआंल सोमवार को चार बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख जुटे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग से हरा शीशम का पेड़ भी जल गया।