कुशलगढ़: उंकाला गांव में डिएसटी टीम ने मारा छापा, स्थानीय पुलिस देखती रह गई, 20 पेटी शराब और 17 पेटी बियर जब्त
कुशलगढ़ मैं आज सोमवार दोपहर 12:00 बजे के लगभग थाना सर्कल की DST टीम ने उंकाला गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 पेटी शराब और 17 पेटी बियर बरामद की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को गोपनीय सूचना मिलने पर DST टीम इंचार्ज विवेक भान ने मय जाप्ते छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई से कुशलगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की पोल खुल गई है, बड़ा सवालिया निशान खड़ा