खोदावंदपुर: युवती ने बूढ़ीगंडक नदी में लगाई छलांग, लोगों ने बचाई जान
शनिवार को दोपहर करीब दो बजे पारिवारिक कलह से तंग एक युवती ने आत्महत्या करने की नीयत से सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी में छलांग लगा दिया। नदी में युवती को छलांग लगाते देख स्थानीय लोग नदी में कूद पड़े। काफी मशक्कत के बाद इस युवती को नदी के पानी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।