पहली घटना बीते शाम की है, जिसमें बाइक दुर्घटना में सहदेव प्रजापति (पिता– कैला प्रजापति) की मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार नम आंखों के साथ किया गया।दूसरी घटना नेशनल हाईवे 143ए, में हुई।तीसरी घटना लोहरदगा–सेन्हा–बरही मार्ग पर अपना लाइन होटल के पास हुई, जहां पल्सर बाइक का टायर फटने से बाइक सामने से आ रही ऑल्टो कार से टकरा गई।