गिर्वा: सविना थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग केस का खुलासा, फरदीन और अरदीन गंजा पिस्टल सहित गिरफ्तार, SP ने किया खुलासा
Girwa, Udaipur | Sep 22, 2025 उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग केस का पुलिस ने खुलासा किया। जमीनी विवाद में मोहम्मद अनीस को गोली लगी थी। मुख्य आरोपी फरदीन गंजा और उसके साथी अरदीन को रेलवे स्टेशन के सामने होटल से पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।