तारानगर: भालेरी के एसएचओ फरमान खान ने बेसहारा लोगों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ, भाग्यश्री अनाथ आश्रम में 25 लोगों को टी-शर्ट भेंट की
भालेरी थाने के चालक श्रवण कुमार सैनी की प्रेरणा से प्रेरित होकर रविवार को भालेरी एसएचओ फरमान खान ने कस्बा तारानगर के भाग्य श्री अनाथ आश्रम में रहने वाले लगभग 25 लोगों को टी शर्ट लॉवर, फल वितरित किये एवं प्रतिदिन सुबह शाम काम आने वाली सामग्री भेंट की। आश्रम के संचालक सुभाषसिंह ने आश्रम स्टाफ की ओर से भालेरी एसएचओ फरमान खान का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।