पीपलखूंट: सुहागपुरा में सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत, पुलिस कर रही है शिनाख्त के प्रयास
जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के बंजारी फंटा पर बुधवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलने पर सुहागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।