रोहट: पाती में ग्राम सहकारी समिति में सदस्यीयता अभियान का आयोजन हुआ
Rohat, Pali | Oct 13, 2025 ग्राम सहकारी समिति में चला सदस्यीयता अभियान पाती में सहकारिता अभियान में उपस्थित लोग ग्राम सेवा सहकारी समिति पाती में सोमवार को सहकार सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया । इस कार्यकम का मुख्य उद्देश्य नये सदस्यों को जोड़ना और मौजूदा सदस्यों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना था कार्यकम के दौरान व्यवस्थापक सोहन लाल व सहायक व्यवस्थापक मानवेन्द