हरलाखी: बेलाटोल गांव के पास NH 227 पर कार की टक्कर से एक महिला हुई जख्मी
मधुबनी जिलें के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी से जय नगर जाने वाली NH 227 सड़क पर बेला टोल गांव के निकट गुरुवार कि शाम करीब छ बजे एक कार कि ठोकर से महिला मृदुला देवी जख्मी हो गया। जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।