शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में रविवार दोपहर 2 बजे को सेमीफाइनल मुकाबला मलहावनी और बड़ौरा टीम के बीच खेला गया। मुकाबले में मलहावनी ने टॉस जीतकर बड़ौरा को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया।बड़ौरा की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे ओपनर मनोज राजपूत और मनोज कुशवाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर के पावर प्ले में 57 रनों की आक्रामक साझेदारी की।