मोहनिया: मोहनिया के पटना मोड़ के समीप NHAI पर नाला निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप, स्थानीय लोगों ने कहा- जल्द टूटेगा
Mohania, Kaimur | Sep 16, 2025 मोहनिया नगर के पटना मोड़ के समीप सर्विस रोड में NHAI द्वारा किए जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है वीडियो मंगलवार की दोपहर 12:00PM का है स्थानीय निवासी अरविंद सिंह ने कहा कि मिट्टी पर ही नाला ढलाई का काम किया जा रहा है,जिससे बनने के साथ ही टूट जाएगा।