बुधवार के साम करीब 4:00 बजे पश्चिम बंगाल पुलिस ने मझौलिया पुलिस के सहयोग से अहवर कुड़िया पंचायत अंतर्गत पासवान चौक स्थित शिवम आर्केस्ट्रा से एक विवाहिता महिला को उसकी दुधमुंही बच्ची के साथ बरामद किया है। बरामद महिला की पहचान अनामिका पोद्दार (27) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र की निवासी है।