पाकुड़: आनंदपुरी कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम #crime
#pakur
Pakaur, Pakur | Nov 20, 2025 पाकुड नगर थाना क्षेत्र के राज हाईस्कूल रोड आनंदपुरी कॉलोनी मे अज्ञात चोरों ने बंद पड़े दो मंजिला मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान उड़ा दिया। मकान मालिक सुदर्शन सिंह पिछले एक माह से इलाज के लिए दिल्ली में थे।पड़ोसियों ने CCTVफुटेज में संदिग्ध हरकत देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर SI बलवंत दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे व गुरुवार चार बजे तक छानबीन की ।