कामडारा: तुरबूल मैदान में अंतर्राज्यीय रौतिया सामाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट में जशपुर बॉयज छत्तीसगढ़ विजेता बना
Kamdara, Gumla | Oct 6, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव तुरबूल मे युवा खेल समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर राज्य रौतिया समाजिक फुटबॉल टुर्नामेंट का समापन हुआ।जिसमे जशपुर Boys छत्तीसगढ़ की टीम पेनाल्टी शूट आउट मे उड़ीसा की टीम को पराजित कर विजेता बना।वहीं विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी व नकद देकर पुरस्कृत की गई।