कैलारस: अज्ञात वाहन से हुई वृद्धि की मौत, शिनाख्त के लिए पुलिस ने जारी की सूचना, अभी तक नहीं हुई पहचान
कैलारस। कैलारस थाना क्षेत्र के MS रोड स्थित श्री श्याम होटल के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से 21 सितंबर दे रात के समय बृद्ध की मौत हो गई। बृद्ध की पहचान न होने पर शव को कैलारस अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया। वही मामले पर आज 22 सितंबर को कैलारस थाना पुलिस ने दोपहर 12 विभिन्न माध्यमो से शिनाख्त हेतु सूचना जारी की है। पुलिस मामले पर कार्यवाई में जुटी हुई है।