महेशपुर: महेशपुर-सिराजपुर गांव के मालटोला में चोरों ने दो भाइयों के बंद घरों में किया हाथ साफ
महेशपुर थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव के माल टोला में बीते सोमवार की रात को बंद पड़े दो भाईयों के अलग-अलग घरों में चोरों ने हाथ साफ कर जेवरात - अंगूठी, कान बाली, नूपुर, बर्तन, स्टेबलाइजर लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सिराजपुर- माल टोला गांव निवासी सोन्टू माल व लीलटू माल दोनों भाई है.