मगरलोड: शिक्षाकर्मी भर्ती फर्जीवाड़े का फिर खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सोलह साल पुराना चर्चित मामला
शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले की एक बार फिर परत खुली है और मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है आपको बता दे कि यह मामला करीब सोलह साल पुराना 2007 का है जो कि मगरलोड जनपद से सामने आया था जब शिक्षाकर्मी वर्ग 03 भर्ती के दौरान यह घोटाला हुआ था इस मामले में फर्जी प्रमाण पत्र और अंक तालिका में हेरफेर कर चयन कराने का आरोप था। की