हैदरगढ़: बारा टोल प्लाजा पर राजनीतिक दल के नेता और समर्थकों के बीच टोल अदा करने को लेकर विवाद, 2 गाड़ियां बिना टोल के निकलीं
अपनी लग्जरी कार के बोनट पर फूल माला लादे एक राजनीतिक दल के नेता व उनके समर्थक टोल अदा करने को लेकर विवाद किया।बिना टोल अदा किए ही बूम बैरियर तोड़ कर निकल गए। यह घटना बाराबंकी जिले के कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बारा टोल प्लाजा पर बुधवार की दोपहर करीब 1:20 बजे हुई। लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रहे दो वाहन बारा टोल प्लाजा पर रुके।