नाथद्वारा: नाथद्वारा के पुलिस उप कप्तान ने बाजारों का भ्रमण कर शहरवासियों से किया संवाद
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों की पालना में एवं पुलिस कप्तान ममता गुप्ता के निर्देश पर नाथद्वारा कस्बे में पुलिस उप कप्तान शिप्रा राजावत ने श्रीनाथजी मन्दिर थाना पुलिस स्टाफ के साथ मुख्य बाजारों में सघन गश्त करते हुए आमजन से संवाद किया