मनवाड़ा से लापता युवक का शव शनिवार को करीब 5 बजे बागरातवा के पास मिला युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है माखननगर पुलिस मामले में जुटी हुई है। दरसल बुधवार रात को करण कीर ओर शुभम दोनों स्कूटी पर घर से निकले थे करण कीर का सिर कटा शव बांसखापा के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। हाथ पर लिखे नाम से शिखाख्त हुई थी वही दूसरा युवक शुभम बुधवार से लापता था।