बलरामपुर: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसबी और पुलिस ने की पैदल गश्त, चलाया गया चेकिंग अभियान
बलरामपुर से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ने पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ बॉर्डर एरिया के चेक पोस्टों का भ्रमण और पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच कराने के निर्देश दिए।