केरेडारी: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी, युवक का पैर चकनाचूर
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को लिया चपेट मे, युवक का पैर हुआ चकनाचूर केरेडारी थाना क्षेत्र के बेल चौक में दीपावली पर्व के पूर्व एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को सीधी टक्कर मार दी! जिसमें एक स्थानीय युवक बुरी तरह से घायल हो गया! घटना के संदर्भ बताया गया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार नं. यूपी 16 पीटी 0411 हजारीबाग की ओर से है।