बेलतु के ग्रामीणों ने बी,सी नॉर्थ ब्लॉक में अन्वेषणत्मक ड्रिलिंग कार्य करने का किया विरोध बी,सी नॉर्थ ब्लॉक में अन्वेषणत्मक ड्रिलिंग किए जाने से सम्बंधित 15 दिसंबर दिन सोमवार को बी,सी नॉर्थ ब्लॉक से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक हजारीबाग सभागार में बैठक बुलाई गई है।