बिहारीगंज: बभनगामा में 75वें अखंड संकीर्तन समारोह की तैयारी पूरी, कलश यात्रा के साथ मंगलवार को होगा शुभारंभ
बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा दुर्गा मंदिर में आयोजित चार दिवसीय अखंड संकीर्तन समारोह की तैयारी पूरी, मंगलवार को कलश यात्रा होगा।इस अनुष्ठान में संकिर्तण, प्रवचन , सांस्कृतिक कार्यक्रम , एवं विभिन्न आयोजन होंगे। सोमवार कमेटी के सदस्यों द्वारा मंडप, पंडाल, मुर्ति निर्माण कार्य करने वाले कारीगरों को अंग वस्त्र, व माला पहनाकर सम्मानित किया।ऊ