चंदौसी: चंदौसी के पावर हाउस कॉलोनी में रहने वाले दुर्गाधाम कॉलोनी के वारंटी अभियुक्त को थाना चंदौसी पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना चन्दौसी-आज दिन बुधवार शाम 4:00 के करीब थाना चन्दौसी पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त हरिराम पुत्र केशोराम को गिरफ्तार किया गया है जो की निवासी मौहल्ला पावर हाउस कालौनी हाल निवासी दुर्गा धाम कालौनी चन्दौसी थाना चन्दौसी जनपद सम्भल को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया है