निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा क्षेत्र की जलिया और डल्ला किशनपुरा पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर का भव्य आयोजन
निंबाहेड़ा में राज्य सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत जलिया और डल्ला किशनपुरा में शिविर आयोजित हुए। शिविर में विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक और तहसीलदार घनश्याम जरवार के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। शिविर में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।