बैसा: स्मेक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, बरामद हुई एक स्कूटी, एक मोबाइल और ₹55,600 नगद
Baisa, Purnia | Dec 2, 2024 डगरुआ थाना क्षेत्र के थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान के एक स्कूटी सवार व्यक्ति रुकने का इशारा करने पर स्कूटी सवार तेज कर भागने लगा जिससे जांच में तैनात पुलिस जवान ने खदेड़ कर पकड़ लिया एवं स्कूटी एवं व्यक्ति की जांच में व्यक्ति के मुँह के अंदर प्लास्टिक में 3.300 ग्राम स्कैम बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने सोमवार को शाम चार