संतोष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके परिचित रामजी ने मदद के नाम पर 25 हजार रुपये लिए थे, लेकिन 12 महीने बीतने के बाद भी वापस नहीं कर रहा। संतोष का कहना है कि रकम मांगने पर आरोपी गाली-गलौज करता है और चाकू से जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने पत्नी के इलाज के लिए रकम दिलाने व सुरक्षा की मांग की है।