मिलक: धमोरा के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एंबुलेंस चालक की लापरवाही पर सुनिए
Milak, Rampur | Nov 22, 2025 धमोरा के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने मीडिया से खाते होकर बताया कि अगर समय से दूसरी एंबुलेंस आ जाती या फिर वही एंबुलेंस चालक इनका इलाज के लिए ले जाता तो उनकी जान बच सकती थी उनकी लापरवाही है घटना शनिवार के सुबह 8:00 की है । मृतक के परिजनों ने ये आरोप लगाया है।