हुसैनाबाद: देवरी खुर्द पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन, बैंक ने लाभुकों को सौंपी बीमा राशि
हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द पंचायत भवन में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक डीसी फैक्ट्री के सौजन्य से बुधवार दोपहर 4 बजे तक वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर बैंक के पलामू क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार, शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, पंचायत की मुखिया ममता देवी, पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।