नईसराय: नई सराय में जल जीवन मिशन योजना के बुरे हाल, पाइप लाइन डालने के लिए खोदी सड़क में गड्ढे, आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं
नई सराय कस्बे में जल जीवन मिशन योजना के बुरे हाल हैं। बताते हैं कि, घरों तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से सड़क खोदकर डाली गई पाइप लाइन आए दिन लीकेज हो रही है। जिससे मुख्य सड़क पर कीचड़ मचा रहता है। वाहनों के पहियों की जद में आकर यह कीचड़ और पानी लोगों की दुकानों तक पहुंच जाता है। जिससे दुकानदारों और राह चलने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।