गुरुग्राम: गुरुग्राम में परीक्षा में कम नंबर आने पर 10वीं के छात्र ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
गुरुग्राम में10वी कक्षा के छात्र ने 19वी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। वजह थी कि उसके परीक्षा में कम नंबर आए थे। इस बात पर पिता ने उसे डांट दिया। इसे बात वो नाराज हो गया। बालकनी में गया। वहां थोड़ी देर तक इधर-उधर देखता रहा। इसके बाद नीचे कूद गया।