ललितपुर: पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड हुई ₹2,86,187 की धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
ललितपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदक गब्बर सिंह ग्राम खटौरा थाना सौजना जनपद ललितपुर के साथ 2,86,187/- रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी हुई थी, जिसकी साइबर क्राइम थाना ,ललितपुर पर प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला पंजीकृत किया था पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की संपूर्ण धनराशि वापस कराई।