बिंदकी: मंडराव गांव में टीन शेड में करंट आने से ₹100000 से अधिक कीमत की भैंस की हुई मौत
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत मंडराव में सोमवार की शाम लगभग 5:30 बजे बिजली का तार कटा होने के कारण महेंद्र सिंह के घर के बाहर लगी टीन शेड में करंट आ गया। जिसके कारण टीन शेड में लगे लोहे के पाइपों में भी करंट आ गया। लोहे के पाइप के पास महेंद्र सिंह की बंधी भैंस करंट के चपेट में आ गई जिसके चलते भैंस की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया।