गोंडा: स्मार्ट बाजार के सामने खड़ी बोलेरो में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी
Gonda, Gonda | Oct 13, 2025 सोमवार 3:00 गोंडा जनपद के जेल रोड पर स्मार्ट बाजार के सामने खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बोलेरो का नंबर UP 32 BG 3637 बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गाड़ी किसी सरकारी विभाग की है और खड़ी अवस्था में ही इसमें आग लग गई।