जैसलमेर: भारत-पाक सीमा पर स्थित केरला गांव में रहवासी झोपे में लगी आग, जरूरत का सामान जलकर हुआ राख, परिवार हुआ बेघर
सोमवार की दोपहर करीब 3:45 पर बालम सिंह ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि भारत पाक सीमा के पास स्थित केरल गांव में एक रहवासी झोप में अज्ञात कर्म के चलते आग लगे आज गोरख सिंह के झोपे में लगी जिससे झोप में रखा खाने पीने का सामान सहित पूरा अन्य सामान जलकर राख हो गया झोप में आग लगने से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया, ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहाय