तिंवरी: पांचला में जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों के दौरे के दौरान नाड़ी में डेम बनाने समेत कई सुझाव दिए
पांचला में जलभराव की समस्या का जायजा लेने विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे।टीम में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ललित सोनी,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनोद बिश्नोई और पंचायत राज विभाग के सहायक अभियंता गिरिराज किशोर नागला शामिल थे।रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी कि महादेवनगर प्रशासक करनाराम,पांचला खुर्द के ओमप्रकाश जाणी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।