सिख धर्म के संस्थापक और मानवता के पथ-प्रदर्शक गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व कुमारधुबी स्थित गुरुद्वारा में गुरुवार की दोपहर 1 बजे अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पावन अवसर पर आयोजित नगर कीर्तन आकर्षण का केंद्र रहा। फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब साथ हि कीर्तन में मग्न भक्तगण गुरु नानक देव जी के छत्रछाया में निकले।