गोला: मथुरा से बुलाई गई टीम ने गोला इलाके में पकड़े 29 बंदर, 4 माह में 100 से ज्यादा बच्चों को काटने वाला खूंखार बंदर भी शामिल
Gola, Gorakhpur | Sep 15, 2025 गोला नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों के आतंक से अब लोगों को राहत मिल गई है। नगर पंचायत ने मथुरा से विशेषज्ञ टीम को बुलाया। टीम ने सोमवार को विशेष अभियान चलाकर 29 बंदरों को पकड़ा। इनमें वह खूंखार बंदर भी शामिल है, जिसने पिछले चार महीनों में 100 से अधिक बच्चों को काटकर घायल किया था। मथुरा से आई टीम में शकील, मुबारक और महेंद्र शामिल थे।