हरिद्वार: हरिद्वार में आपदा का कहर, काली मंदिर के पास पहाड़ी से हुआ भू-स्खलन, रेलवे लाइन पर गिरे पत्थर
हरिद्वार में भी आपदा का कहर देखने को मिला। तेज बारिश के चलते काली मंदिर के पास पहाड़ी पर भूस्खलन होने से रेलवे लाइन पर बड़े-बड़े पत्थर जमा हो गए। रेलवे लाइन पर पत्थर जमा होने पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। दर्जनों ट्रेनें लेट हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जेसीबी की मदद से रेलवे लाइन पर गिरे पत्थरों को हटाने का कार्य किया जा।