चन्द्रपुरा: मौजा पिपराडीह में जमीन माफियाओं द्वारा गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण, सीओ ने कसा शिकंजा
चंद्रपुरा अंचल अंतर्गत मौजा पिपराडीह मोजा के खाता संख्या 47 प्लॉट संख्या 250 रकवा 47.75 एकड़ तथा प्लॉट संख्या 405 रकवा 67.75 एकड़, भूमि गैरमजरूआ खास खाते की है। एवं खाता संख्या-47, प्लॉट संख्या-167, रकवा-45 एकड़ भूमि जिसका खतियानी किस्म "जंगल" दर्ज है। जिस पर किसी प्रकार का कार्य किया जाना या खरीद बिक्री किया जाना वर्जित है। लेकिन भू माफियाओं द्वारा जमीन को..