खंडवा: खंडवा में बारिश से किसान की मेहनत बर्बाद, चार से पाँच सौ क्विंटल मक्का डूबी, वीडियो वायरल
शनिवार शाम खंडवा जिले के पीपलोद गुड़ी खेड़ा क्षेत्र में हुई तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसान जितेंद्र तंवर और सुरेश तंवर के खेतों में रखी लगभग चार से पाँच सौ क्विंटल मक्का बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह जानकारी रविवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है।