साईं खेड़ा: नर्मदा पुल झिंकोली पर रात में बड़ी संख्या में मवेशी, प्रशासन ध्यान दे, बिगड़ी व्यवस्था ठीक करे
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत नरसिंहपुर जिला की आखिरी सीमा झिकोली नर्मदा पुल पर बड़ी संख्या में पशु मवेशी बैठे थे रात्रि में हमने जाकर जानकारी ली प्रशासन को अवगत भी कराया फोन पर। क्योंकि आने जाने में बहन परेशान हो रहे हैं धोखे से नजर ड्राइवर की चुकी तो वहां गाड़ी नर्मदा पुल के नीचे गिर सकती है प्रशासन बिगड़ी व्यवस्था को ठीक करें।