सरैया थाना क्षेत्र के नया डाल गोड़िया नदी के पुल से बुधवार के रात्रि लगभग 8:00 बजे बाइक नदी में गिर गया वहीं बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है ।इस संबंध में मृतक विपुल कुमार तांती की दादी शांति देवी ने बताया कि विपुल और राम तांती पड़ुवा गांव बाइक लेकर गए थे और घर लौट रहे थे।