गुना कोतवाली थाना पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले दो आरोपी अविनाश कलावत और नितिन रघुवंशी निवासी गुना को 20 मई को गिरफ्तार किया है। 21 मई को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अंकित सोनी ने की प्रेस वार्ता में बताया, दोनों के पास से दो 200 के, दो 100 के नकली नोट मिले हैं। नकली नोट छापने के उपकरण और सामग्री जप्त की है। मामले में पूछताछ की जा रही है।