सुमेरपुर: मेघवाल समाज के तीन जिलों के प्रतिभावान सम्मान समारोह को लेकर समाज बंधुओं ने मंत्री कुमावत को दी आमंत्रण पत्रिका की चर्चा
Sumerpur, Pali | Sep 18, 2025 सुमेरपुर अखिल मेघवाल विकास संस्था राजस्थान के बैनर तले तीन जिलों का 21 सितंबर को होगा प्रतिभावान सम्मान समारोह समाज बंधुओ ने मंत्री जोराराम कुमावत को दी आमंत्रण पत्रिका,प्रदेश अध्यक्ष कस्तूरा राम परिहार ने गुरुवार रात 9: बजे जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितंबर को 10वीं और 12वीं के 173 छात्र-छात्राओं का किया जाएगा सम्मान मंत्री कुमावत रहेंगे मुख्य अतिथि।