कुचामन सिटी: अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज ने शहर में निकाली विशाल शोभायात्रा, कई जगह हुआ स्वागत एवं अभिनंदन
अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रभात फेरी निकाली गई एवं शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर ने बताया कि इस दौरान विभिन्न झांकियां सजाई गई है वह हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। अग्रसेन महाराज के जयकारों से आकाश को गुंजायमान किया गया।