बागीदौरा: नौगामा के जैन पाठशाला के छात्रों ने लिया संकल्प, पटाखे एवं आतिशबाजी नहीं करने का निर्णय
नोगामा में आज शनिवार दोपहर 1बजे दिगंबर जैन पाठशाला नौगामा के छात्रों ने भगवान महावीर के पावन निर्वाण पर्व वीर निर्वाण महोत्सव के अवसर पर पटाखों से होने वाली हिंसा के विरुद्ध जन जागृति जीव रक्षा प्रदूषण बचाओ के लिए जैन पाठशाला के बच्चों ने पटाखे एवं आतिशबाजी नहीं करने का लिया संकल्प इस अवसर पर जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने सभी छात्रों को शपथ दिलाई