जोगापट्टी: नवलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बेनी माधव के टोला से 129 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
नवलपुर थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब एक बजे गुप्त सूचना पर बेनी माधव के टोला स्थित पश्चिम सरेह बासवारी में छापेमारी कर 15 कार्टून 8PM फ्रूटी पैक विदेशी शराब बरामद की, जिसकी कुल मात्रा 129 लीटर है। शराब गन्ने के खेत के पास छिपाकर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना थी। पुलिस ने मौके से बैरिया टाड़ निवासी रविंद्र मुखिया को गिरफ्तार किया।